एम्स ऋषिकेश एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के बीच टेलीमेडिसिन सेंटर हेतु करार
एम्स ऋषिकेश एवं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के बीच आज एक एम. ओ. यू. हस्ताक्षर किया गया जिसमें पुरकाजी क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एम्स ऋषिकेश की सुविधाएं जगतबंधु सेवा ट्रस्ट चैरिटेबल हॉस्पिटल के माध्यम से उपलब्ध की जाएगी । एम्स के सौजन्य से दुर्गम क्षेत्र सेठपूरा पुरकाजी एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में टेली हेल्थ प्रोग्राम के द्वारा चिकित्सा सेवा देने हेतु एम्स ऋषिकेश में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें मुजफ्फरनगर के आसपास के 52 गांव में एम्स द्वारा आउटरीच टेली हेल्थ प्रोग्राम चलाया जाएगा । इसी सम्बन्ध में जगत बन्धु सेवा ट्रस्ट तथा एम्स ऋषिकेश के बीच समझौता ज्ञापन हुआ है । संस्थान के निदेशक पदम् श्री प्रो० रविकांत जी ने कहा की कोविड -19 वैश्विक महामारी के इस कठिन समय पर एम्स ऋषिकेश आउटरीच एवं सुदूर क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ देने के लिए प्रयासरत है I उन्होंने कहा कोविड -19 महामारी के समय में भी लोगो तक पहुंचना और उनके बिमारियों को समझना भी अति आवश्यक है l कोविड -19 के अलावा भी जो अन्य बीमारियाँ हमारे समुदाय में है जैसे – हाइपरटेंशन, डायबिटीज और इस तरह की बीमारियां का हम नजरअंदाज नहीं कर सकते इस संदर्भ में आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी डॉ संतोष ने कहा कि आउटरीच टैली हेल्थ प्रोग्राम द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएगी l एम्स के विशेषज्ञों द्वारा टेलीमेडिसिन के द्वारा इस प्रोग्राम के तहत डायबिटीज, हाइपरटेंशन और अन्य बीमारियों के मरीजों को परामर्श दिया जाएगा l इस प्रोग्राम के तहत एम्स दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले क्षेत्रीय जनता को लाभ देंगे l इस टैली हेल्थ प्रोग्राम का उद्देश्य कोविड 19 महामारी के समय सुदूर क्षेत्रों में सेवाएं पहुंचाना है इस प्रोग्राम के सदस्य डॉक्टर सीन जॉब (रिटायर्ड कर्नल) ने कहा कि बिना प्राथमिक चिकित्सा एवं पब्लिक हेल्थ के एक स्वस्थ समाज की कामना नहीं की जा सकती और इसी कामना के साथ हमने इस हेल्थ प्रोग्राम को शुरू किया तथा संस्थान के लीगल अधिकारी प्रदीप चंद पांडे जी ने इस दुर्गम क्षेत्र में दी जाने वाली आउटरीच प्रोग्राम की प्रशंसा की । जगतबंधु सेवा ट्रस्ट की ओर से , राजवीर सिंह प्रजापति, सुमित प्रजापति अंकित कुमार आदि मौजूद रहे ।