ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट तीन व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
“मिशन मर्यादा” के तहत ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट परिसर में गंगा तट के निकट पार्किंग पर हुक्का पीकर हुड़दंग करने वाले तीन व्यक्तियों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर आम जन से अपील की,कि धार्मिक स्थल पर सदाचरण का व्यवहार करें यदि कोई अन्य व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो इस संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें।
जाने उत्तराखण्ड पुलिस का मिशन मर्यादा के बारे में
तीर्थ स्थलों और पयर्टक स्थलों पर पर्यटकों के बढ़ते हुड़दंग को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके तहत नशाबाजी और हुड़दंग करने वालों को गिरफ्तार कर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके तहत गंगाघाटों पर 10 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। ऑपरेशन मर्यादा की शुक्रवार से शुरुआत कर दी गई है।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि इस विशेष अभियान के अन्तर्गत तीर्थ स्थलों एवं गंगा किनारों पर हुड़दंग और नशा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरूद्ध पुलिस ऐक्ट की धारा 51/52 के तहत जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले सभी पर्यटकों का स्वागत है | सभी से अनुरोध कि है उत्तराखण्ड देवभूमि के खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों को भी आदर दें ।