युवाओं की सोशल मीडिया से उठी उत्तराखण्ड मांगे भू कानून की मांग देहरादून के घंटाघर तक पहुँची
सोशल मीडिया से शुरू हुई उत्तराखण्ड_मांगे_भू_कानून धीरे धीरे सकड़ों तक पहुंच रही है , उत्तराखण्ड के युवा इस बार सख्त भू कानून के लिए आंदोलित हो रहे है ।
बारिश के मौसम में भी आज उत्तराखण्डकी राजधानी देहरादून में कोविड नियमो का पालन करते हुए युवा इकट्ठा हुए व सख्त भू कानून की मांग के लिए नारेबाजी की, युवाओं की मांग है कि उत्तराखंड में हिमाचल जैसा सशक्त भू कानून लागू किया जाय जिससे बाहर के लोग उत्तराखंड में जमीन पर कब्जा कर न बैठ जाए ।
उत्तराखण्ड के हक हकूक की लड़ाई के लिए इस बार युवा आगे आ रहे है साथ ही औरों को भी भू कानून मुहिम में समर्थन देने के लिए कह रहे है । सोशल मीडिया से आवाज उठ रही है कोई गीत गाकर , कविता लिखकर , पेंटिंग बनाकर ,पोस्टरों में स्लोगन लिख कर, फेसबुक पोस्ट लिख कर , ट्विटर पर ट्वीट कर उत्तराखण्ड मांगे भू कानून मुहीम को आगे बढ़ रहे है ।