Ram Mandir : राम मंदिर की नींव में देश भर के पवित्र स्थलों के साथ दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों मिट्टी की अर्पित की जाएगी, पढ़ें पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

राम की अयोध्या में लायी जा रही है देेेश भर के  पवित्र स्थानों की मिट्टी

भगवान राम के मंदिर की नींव में देश के सभी पवित्र स्थलों से लाई गई मिट्टी डाली जाएगी। इस तरह मंदिर निर्माण में देश के सभी पवित्र स्थानों की भूमिका सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी पीतल के कलशों में भरकर अयोध्या भेजी गई है ।

दिल्ली के 11 पवित्र स्थानों की मिट्टी लायी जा रही है

◆सिद्धपीठ कालका जी,
◆भैरव मंदिर,
◆गुरुद्वारा शीशगंज,
◆गौरीशंकर मंदिर,
◆श्री दिगंबर जैन लाल मंदिर,
◆हनुमान मंदिर कनाट प्लेस,
◆प्राचीन शिव नवग्रह मंदिर,
◆प्राचीन काली माता मंदिर,
◆श्री लक्ष्मीनारायण बिरला मंदिर,
◆भगवान वाल्मीकि मंदिर,
◆बद्री भगत झंडेवालान मंदिर।

राम मंदिर में POK के शारदा पीठ की मिट्टी

POK के प्राचीन शारदा पीठ की मिट्टी को भी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखते वक्त डाला जाएगा. विहिप द्वारा मंगवाई गई पवित्र शारदा पीठ की मिट्टी को भी दिल्ली के तीर्थ स्थलों की मिट्टी के साथ अयोध्या भेजा जाएगा.

इसके अलावा देश के सभी प्रमुख मंदिरों और नदियों का जल भी मंगाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भी अपने मुख्यालय की मिट्टी को भगवान श्री राम के मंदिर शिलान्यास में अर्पित करने के लिए भेजा है।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.