उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 11 से 18 मई तक उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू ,जाने पूरी गाइडलाइंस ।।web news।।

Uncategorized

उत्तराखण्ड में कोरोना कर्फ्यू जाने पॉइन्ट टू पॉइन्ट गाइडलाइस

◆11 से 18 मई पूरे राज्य में कोविड कर्फ्यू। ये सरकार का पहला चरण है इसके बाद अगला फैसला होगा।
◆18 मई सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इस अवधि में केवल सुबह 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, सब्जी, दूध, मीट आदि की दुकानें ही खुल सकेंगी। पूर्व में यह दुकानें 12 बजे तक खुल रही थी।
◆राशन (परचून) की दुकानें केवल 13 मई को खोले जाने की अनुमति होगी।
◆इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभाग ही खुले रहेंगे। इसमें भी 50 प्रतिशत स्टाफ को ही बुलाया जा सकेगा।
◆प्रेस के कर्मचारियों के लिए उनकी आईडी ही पास होगा। 

◆◆ यह भी पढे : आ गयी कोरोना की दवाई पढे पूरी खबर ।। Web News।।
◆इंटर स्टेट यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। -आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही उन्हें राज्य में आने की अनुमति दी जाएगी।
◆प्रवासियों को 7 दिन का आइसोलेशन अवधि अपनी-अपनी ग्राम सभाओं में बनाये गए स्थान में पूरी करनी होगी। जब उनमें लक्षण नहीं होंगे तब उन्हें घर भेजा जाएगा। इसका खर्च स्टेट फाइनेंस कमीशन की ग्रांट, एसडीआरएफ फण्ड से किया जाएगा।
◆शादी समारोह में केवल 20 लोगों की अनुमति दी गयी है। हालातों को देखते हुए फिलहाल लोग शादी समारोह को स्थगित करने का निर्णय भी अपने स्तर पर ले सकते हैं।
◆इसी तरह शव यात्रा में भी 20 लोगों को ही अनुमति होगी।
◆इंटर स्टेट मूवमेंट में भी 50 प्रतिशत यात्रियों को ले जाने की अनुमति होगी। 
◆वैक्सीनेशन के लिए अगर 18 से 45 वर्ष के व्यक्ति घरों के बाहर निकल रहे हैं तो उन्हें अपना पंजीकरण दिखाना होगा। इसी तरह 45 से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जाने की अनुमति होगी।
◆ट्रेन या हवाई जहाज से आने वाले यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्टेशन के लिए टिकट दिखाना होगा।
◆इसके साथ ही 10 मई को 1 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके तत्काल बाद कर्फ्यू लागू होगा।
◆अब केवल 7 से 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, दूध, मीट) खुलेंगी।
◆◆ यह भी पढे : Corona update : आज 5890 नए कोरोना संक्रमित मिले 2731 ठीक हुए, जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।
◆इसके साथ ही साथ मंडियों में केवल किसान और रिटेलर को ही आने की अनुमति होगी। इसके अलावा किसी और को अनुमति नहीं होगी।
◆राज्य में सभी शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। केवल एमबीबीएस व बीडीएस, नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष के लिए क्लास चलाई जा सकती हैं।
◆निकाय निरंतर रूप से बस अड्डों, मंडियों आदि को सेनेटाईज करते रहेंगे।
◆शराब की दुकानें और बार पूरी तरह से बंद रहेंगे। बैंक, आईटी वेंडर, गैस एजेंसी को छूट दी गयी है।
◆ ड्रग्स, क्लीनीक्स, पैथ लैब, रिसर्च लैब आदि को छूट दी गयी है।

वीडियो देखें आ गयी कोरोना की दवाई

 Video source : Web shop
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.