Gangotri Yatra 2021: गंगोत्री के कपाट विधि विधान से खुले, दूसरी बार बिना श्रद्धालुओं के होगी चारधाम यात्रा ।।web news।।

Uncategorized

आज गंगोत्री के कपाट खुल गए

विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री के कपाट आज शनिवार को निर्धारित मुहूर्त पर सुबह 7.31 बजे विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले गए। बैशाख शुक्ल तृतीया की शुभ बेला में गंगोत्री मंदिर का कपाटोद्घाटन हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल तीर्थ पुरोहित और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खोले गए। आज से तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में गंगोत्री मंदिर में नियमित रूप से मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। कोरोना संक्रमण के बीच जन स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित की गई है। ।

अक्षय तृतीया के दिन खुले यमुनोत्री के कपाट

उत्तराखंड के चार धामों में से एक यमुनोत्री धाम के कपाट कल यानी अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए गए हैं। यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का सांकेतिक शुभारंभ भी हो गया है । कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति जारी है । इस कारण मात्र 25 लोगों की मौजूदगी में यमुनोत्री धाम यात्रा बिना श्रद्धालुओं के ही शुरू की गई । मां यमुना की डोली सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर अपने भाई शनि महाराज की डोली के साथ यमुनोत्री धाम के लिए शीतकालीन प्रवास खरसाली से रवाना हुई और यात्रा पूरी कर यमुनोत्री धाम पहुंची । यात्रा के दौरान इसमें शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। इस दौरान पुलिसवालों द्वारा यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई । कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए शुक्रवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में 25-25 पुरोहितों और प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में मंदिर के कपाट खोले गए ।

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार चारधाम यात्रा

देश में कोरोना महामारी की जंग जारी है । ऐसे में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बिना श्रद्धालुओं के ही चारधाम यात्रा होगी। कोरोना की दूसरी लहर से खतरा चार गुना बढ़ चुका है । ऐसे में कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है । सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस के सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं । इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती के साथ रखने के सख्त निर्देश सरकार द्वारा दिए गए है ।

वीडियो देखें, कोरोना की दवाई की खुशखबरी

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *