Corona Update : जानिये कौन है बिना फ़ोटो वाले कोरोना वारियर्स

latest news उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स
Uttrakhand-corona-warriors
नव दिव्यांग सेवा संस्थान की अनूठी पहल घर के आगे राशन किट

नव दिव्यांग सेवा संस्थान की अनूठी पहल

4 मई से लॉक डाउन 3.0 की घोषणा केंद्र सरकार ने कर दी है । जैसे जैसे लॉक डाउन की समय अवधि बढ़ रही श्रमिकों, ध्याडी मजदूरों, गरीब असहाय वर्ग के दो वक्त के

भोजन का संकट गहराता जा रहा है । शासन प्रशासन ऐसे सभी परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है लेकिन राधकार्ड न होने के कारण ऐसे लोगों की परेशानी कम नही हो रही है । सामाजिक संग़ठन भी कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहे है ।

एक ओर मीडिया सोशल मीडिया में जरूरतमदों को सहायता उपलब्ध होने पर वीडियो, फ़ोटो खूब वायरल हो रहे वहीं नव दिव्यांग सेवा संस्थान से जुड़े कार्यकर्ता लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है । कार्यकर्ता बिना फ़ोटो खिंचे चुपचाप जरुतमंदों का पता लगाकर उनके घरों के आगे सहायत किट रख रहे है । यह अनूठी पहल फ़ोटो वीरो को आइना दिखाने के साथ ही स्वाभिमानी जरूरतमन्द जो समाज में शर्म के भय से सहायता लेने से उचित घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर हो रहे थे ऐसे लोग भी आगे आ रहे है कार्यकर्ताओं से सहायता के लिए सम्पर्क कर रहे है। यह अनुठी पहल और लॉक डाउन के समय जरूरतमंदों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है ।इस मुहिम में जिन्हें कहीं अन्य स्रोत से सहायता प्राप्त नही हुई है उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है ।

कोरोना के साथ भूख से भी लड़ना है क्योंकि लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर आदि का काम बंद है जो रोज कमाते खाते थे,व जिनके राशनकार्ड नही है उन्हें समस्या न हो ऐसा प्रयास है संस्था द्वारा किया जा रहा है ।

डोईवाला क्षेत्र की टीम के सदस्य इस प्रकार है

अजय कुमार, अमर सिंह नेगी जी,मनीष कुमार, कौशिक बिष्ट, बाबू राम बौड़ाई ,अजय शाही,व अन्य स्वयं सेवी

कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मिलकर लड़नी है, जैसे जैसे लॉक डाउन बढ़ रहा है लोगों का मदद करने में भी कमी आती जा रही है,फिर भी हमारा प्रयास है कि हम कुछ लोगों की मदद का प्रयास करते रहें। कोई भी भूखा न सोए, जो कोई संकोच के कारण कहीं बता नही पा रहा है वह निसंकोच हमें बताएं हम उनकी मदद घर आकर कर देंगे।ईश्वर का नाम लेकर हम लड़ाई में अपना योगदान देहे हैं ईश्वर हमें यूँही सहायता करता रहे ताकि हम ज़रुरत मन्दों तक मदद पहुंचाते रहें।स्थानीय पुलिस के निवेदन पर हम जरूरत मन्दों तक आवश्यक राशन उपलब्ध करा रहे हैं।मदद करते हुए हमने किसी व्यक्ति का फ़ोटो नही लिया बल्कि दरवाजे पर सामान रख बताकर चले गए। आप सभी से अपील हैै जो थोड़ा भी समर्थ हो अपने आसपास मदद अवश्य करें चूंकी ये लड़ाई अभी लम्बी चलेगी। – अजय कुमार , संस्थापक, नव दिव्याग सेवा संस्थान/ समाज सेवी

“उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स” सीरीज के अन्य रिपोर्ट-

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *