![]() |
जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराते जिला विधिक कार्यकर्ता |
बचपन बचाओ आन्दोल ने जिला विधिक सेवा देहरादून और मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून में बांटी राशन
नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून व मैक संस्था के साथ मिलकर देहरादून के विभिन्न हिस्सों में
विधवा,गरीब, जरूरतमंद तथा डेली वेज वर्करों के 245 परिवारों को राशन बांटा । इस अभियान की खास बात यह रही कि जिन परिवारों को अभी तक कहीं से भी सहायता नही मिली उन्हें वरीयता दी गयी।
इन क्षेत्रों में बांटी गयी राशन
• बद्रीपुर
• सहसपुर
• काठ बंग्ला
• सिंघल मंडी
• कुसुम विहार
• राजीव कलोनी
• चंदन नगर
इस अभियान की बिंदुवार मुख्य जानकारी
• राजीव कॉलोनी क्षेत्र में किशोरियों को सेनेटरी किट उपलब्ध करायी गयी
• जिन परिवारों को कही और से सहायता नही मिली उन्हें दी गयी प्राथमिकता
• राशन के साथ साथ सेनिटाइजर मास्क, दस्ताने भी बांटें गए
![]() |
राशन वितरण करते हुए समाजिक कार्यकर्ता |
इस अभियान से जुडी संस्थाए एवं स्वयं सेवक
• जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के पैरा लीगल स्वय सेवक
• बचपन बचाओ आन्दोल से सुरेश उनियाल, संदीप पन्त
• मैक संस्था से जहांगीर आलम
• पुलिस कर्मी
• बचपन बचाओ आन्दोल से सुरेश उनियाल, संदीप पन्त
• मैक संस्था से जहांगीर आलम
• पुलिस कर्मी
यह भी पढ़े- slsa news : पोर्टल से मिनेगी कानूनी सहायता
कोरोना माहमारी के चलते लॉक डाउन से डेली वेज वर्करो, गरीब वर्ग के परिवारों, विधवा, असहाय लोगों को राशन की समस्या हो रही है लॉक डाउन संक्रमण से बचने के लिए जरुरी कदम है इएलिये जो लोग लॉक डाउन की वजह से परेशान है उनकी परेशानी को देखते हुए हम प्रशासन और सामाजिक संगठनों के माध्यम से जरूरतमन्दों को राशन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे है । हमारे पैरा लीगल वोलिएंटर्स जरूरतमन्दों तक पहुंच रहे है हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहें है – नेहा कुशवाहा,सिविल जज(सीoडीo)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देहरादून।
“उत्तराखण्ड के कोरोना वारियर्स” सीरीज की रिपोर्ट भी पढ़ें-
©web news 2021
Hum aap ke es kareya se bhut khush h