आज थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह गुसाई के नेतृत्व में और उपनिरीक्षक ललित मोहन भट्ट की उपस्थिति में ग्राम फलई में जाकर गांव के महिला पुरुष व बच्चों को उत्तराखण्ड पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जागरुक किया गया एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई।