जनपद चमोली पुलिस द्वारा नन्दप्रयाग, घाट व पीपलकोटी बण्ड विकास मेले में किया गया ग्राम चौपाल का आयोजन

UTTARAKHAND NEWS

आमजनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक करने एवं जनता की समस्याओं के समाधान एवं सुझावों को प्राप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने कोतवाली/थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौपाल आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में चमोली पुलिस द्वारा आज कोतवाली चमोली क्षेत्रांतर्गत नन्दप्रयाग पुरसाड़ी, घाट व बण्ड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान एवं सांस्कृतिक मेले पीपलकोटी में आयोजकों से समन्यव स्थापित कर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित स्थानीय लोगों व आमजनमानस को उत्तराखंड़ पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112 एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया साथ ही महिलाओं का उत्तराखण्ड़ पुलिस एप के अंतर्गत गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करवाये गये एवं अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112 व उत्तराखण्ड़ पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई, साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूकता संबंधी पैम्पलेट वितरित किये गए।
उक्त ग्राम चौपाल कार्यक्रमों के दौरान चौकी प्रभारी पीपलकोटी उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, प्रभारी एस0ओ0जी0 उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी, चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उपनिरीक्षक पूनम खत्री, प्रभारी महिला हेल्पलाइन चमोली उपनिरीक्षक मीता गुसांई, श्री शम्भू प्रसाद सती अध्यक्ष बण्ड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान एवं सांस्कृतिक मेला व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *