कोतवाली जोशीमठ के दूरस्थ गाँवों में जनपद चमोली पुलिस ने आयोजित की ग्राम चौपाल

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा आमजनमानस को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक करने, जनता की समस्याओं के निदान करने व सुझावों को प्राप्त करने तथा उनसे संवाद स्थापित करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ग्रामीणों के मध्य जाकर ग्राम चौपाल आयोजित करने हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों के  क्रम में कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा आज  कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पढ़ने वाले ग्राम सेलंग/झड़कुला, रविग्राम व ढाक में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित स्थानीय लोगों को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड़ पुलिस एप की प्रक्रिया, यातायात नियमों, साइबर अपराध किस-किस प्रकार से हो सकते है एवं उनसे बचाव के तरीकों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव, सोशल नेटवर्किंग साइट की जानकारी एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, एटीएम/बैंक फ्रॉड आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक किया। साथ ही ग्राम चौपाल में उपस्थित महिलाओं का उत्तराखण्ड़ पुलिस एप के अंतर्गत गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन करवाने के साथ ही रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को भी समझाया गया व अपने साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति जागरुक रहने व अपराध की सूचना तत्काल डायल 112/1930 व उत्तराखण्ड़ पुलिस एप के माध्यम से पुलिस को देने की अपील की गई, साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूकता संबंधी पैम्पलेट वितरित किये गए। जनपद चमोली पुलिस का ग्राम चौपाल का कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा।
उक्त ग्राम चौपाल कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ श्री कैलाश चन्द्र भट्ट, वरिष्ठ उप0नि0 संजय सिंह, उप0नि0 अजीत कुमार, उप0नि0 सुधा रावत व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *