राज्य कर आयुक्त इकबाल अहमद ने बताया कि ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना का प्रथम लकी ड्रॉ 12 दिसंबर को राज्य कर मुख्यालय में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ऑनलाइन निकालेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य कर विभाग की ओर से ग्राहकों को बिल लेने के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जीएसटी ग्राहक ऑनलाइन ईनाम योजना ‘बिल लाओ-ईनाम पाओ’ शुरू की गई है। यह मासिक ईनाम योजना एक सितंबर 2022 के पश्चात निर्गत बिलांे पर शुरू की गई है, जो 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी। एक सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक के बिलों का मेगा लकी ड्रॉ अप्रैल-2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निकालेंगे।
