आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा मानवाधिकार दिवस के अवसर पर माननीय जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार नई टिहरी में साइबर क्राइम ऑनलाइन फोर्ड यातायात नियमों आदि विषयों पर एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के द्वारा यातायात से संबंधित नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर में सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ममता पंत के द्वारा साइबर क्राइम विषय पर उपस्थित को विधिक जानकारी दी गई। अपर सीनियर सिविल जज श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित को यौन अपराधों के संबंध में विधिक जानकारी एवं यौन अपराधों के प्रति जागृत रहने के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित हों को मानव अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया गया कि व्यक्ति को केवल अपने अधिकारों के प्रति जागृत जागृत रहने के साथ-साथ अपने कर्तव्य के प्रति भी जागृत रहना चाहिए एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर सीनियर सिविल जज रितिका सेमवाल, श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (CO सदर), SHO टिहरी श्री कमल मोहन भंडारी, विद्यालय के अध्यापक गण एवं अभिभावक गण आदि उपस्थित रहे।