Hesco update : डॉ0 जोशी ने केबीसी में 25 लाख के साथ जीता देशवासियों का दिल ,जाने पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

पर्यावरणविद डॉ0 जोशी ने केबीसी में जीती 25 लाख की धनराशि

शुक्रवार रात नौ बजे सोनी टीवी के बहुचर्चित शो केबीसी कर्मवीर के स्पेशल एपिसोड में हैस्को के संस्थापक पर्यावरणविद डॉ0 अनिल प्रकाश जोशी ने केबीसी में 25 लाख जीते। कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन को दी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही उनके सवालों का जवाब दिया। केबीसी कर्मवीर शो के तहत उनके साथ फिल्म निर्देशक अनुराग बसु ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जा रहे सवालों के जवाब देने में जोशी की मदद की। उत्तराखंड की ओर से सामाजिक क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने केबीसी में पहुंचकर 25 लाख रुपए की धनराशि जीती। जब अमिताभ बच्चन उनसे सवाल पूछ रहे थे तो बीच-बीच में उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी ले रहे थे। वे ज्यादा धनराशि जीत सकते थे, लेकिन समय पूरा हो जाने के कारण वह 25 लाख रुपए ही जीत सके।

 डॉ अनिल प्रकाश जोशी हैस्को संस्था के संस्थापक है संस्था के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वरोजगार पर उत्तराखंड में काम कर रहे हैं। उनका इस क्षेत्र में बहुत बड़ा नाम है। केबीसी की शूटिंग पहले की गयी थी जिसका प्रसारण बीते शुक्रवार को सोनी चैनल पर हुआ। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर उत्तराखंड के कर्मवीर को बैठे देख उत्तराखण्ड वासियों ने ख़ुशी जाहिर की ।
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *