जाड़ी संस्था की टीम गढ़ भोज और बीज बम अभियान को सरकारी समर्थन के लिए मुख्यमंत्री से मिली ।।web news।।

Uncategorized

गढ़ भोज को मिड डे मील व हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक बीज बम अभियान को सरकारी स्तर पर मनाने की जाड़ी संस्था से की माँग ।

उत्तराखंड के पारम्परिक भोजन को पहचान व थाली का हिस्सा बनाने के लिये चलाये जा रहे गढ़भोज अभियान व मानव व वन्यजीवों के बीच बढे संघर्ष को कम करने के लिये चलाये जा रहे बीज बम अभियान को सरकारी योजनाओं में शामिल करने के सन्दर्भ मे आज यमनोत्री विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में गढ़ भोज अभियान की टीम ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। टीम के द्वारा मुख्यमंत्री को हिमालय पर्यावरण जड़ी बुटी एग्रो संस्थान जाड़ी के द्वारा मनाये जा रहे गढ़ भोज वर्ष 2021 व बीज बम अभियान के बारे मे जानकारी दी गई । 

संस्थान के द्वारा सरकार से गढ़ भोज को सप्ताह के एक दिन मिड डे मील एवं समस्त सरकारी गैर-सरकारी कैन्टीनो मे शुरू करने की माँग की गई इसके साथ ही हर वर्ष 9 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाये जाने वाले बीज बम अभियान को सरकारी स्तर पर मनाने की माँग की। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारत्मक आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान यमनोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा की संस्थान द्वारा चलाये जा रहे गढ़ भोज अभियान व बीज बम अभियान दोनो ही उत्तराखण्ड के आम जनमानस, खेती, स्वास्थ्य, आर्थिकी सुधारने के हित मे है।
जाड़ी संस्था के द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने मुख्यमंत्री जी को कमद से कुश कल्याण सहस्रताल ट्रेक को ट्रेक आफ द ईयर में शामिल करवाने की घोषणा के बारे मे जानकारी दी गई अनुरोध किया गया की उस ट्रेक को ट्रेक आफ द ईयर मे शामिल किया जाये ।

यह भी पढे
आज की अन्य खबरें

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *