Positive News :रूरल सर्वे से छात्र छात्राओं ने किसानों की समस्या समझी, पढे पूरी खबर ।।Web News।।

Uncategorized
Nayi-disha-news

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च ने छात्रों को कराया रूरल सर्वे 

नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेंनिंग एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान में आज शंकरपुर ग्राम सभा में पंचायत में माया कॉलेज, तुलाज कॉलेज तथा दून पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा रूरल एग्रीकल्चर वर्क एक्सपीरियंस कार्यक्रम के तहत शंकरपुर ग्राम में सर्वे किया गया और खेती किसानी के गुर सीखे और किसानों की समस्याओं तथा किसानों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले यंत्रों और खेती किए जाने के तरीके तथा जैविक और रासायनिक खाद तथा सिंचाई के साधन और फसलों में होने वाले नुकसान तथा फायदे के बारे में भी जानकारी हासिल की बिहार अरुणाचल प्रदेश नेपाल तथा आंध्र प्रदेश से आए छात्रों ने गांव में शैक्षिक भ्रमण कर बीएससी एग्रीकल्चर के लास्ट सेमेस्टर को पूर्ण किया ।

Uttarakhand-news
नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अमर सिंह कश्यप ने कहा की छात्र खेती की नई तकनीक की पढ़ाई करके ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारी बनकर आएंगे तो उन्हें उन्नत खेती की धरातल पर जानकारी रहेगी ।
विज्ञापन
भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन ठाकुर ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और मोदी जी के सपनों का भारत युवा ही बनाएगा उन्होंने कहा कि कृषि की पढ़ाई करके आप उन्नत किसान के रूप में अपने को डिवेलप करें तथा किसानों को भी डिवेलप कराने का कार्य करें तो आपकी पढ़ाई सार्थक होगी ।
ग्राम प्रधान बेबी रानी तथा वार्ड सदस्य रत्नीदेवी ने कहा किआज खेती किसानी में किसानों को नुकसान हो रहा है यदि उन्नत खेती की तकनीक अपना ले जाए तो किसान तरक्की कर सकते हैं इस अवसर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर ट्रेनिंग एंड रिसर्च के मिस्टर अर्जुन कुमार तथा अमित उपाध्याय ने भी बच्चों को खेती के संबंध में जानकारी दी तथा इस अवसर पर सुखदेव सिंह आशीष कश्यप तथा नई दिशा जनित ग्रामीण विकास समिति के सह सचिव अमित कश्यप भी मौजूद रहे ।
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *