ओपन माइक की थीम ‘नशे से जंग-अल्फाज के संग’ से नशामुक्ति का संदेश ।।।web news।।

Uncategorized

एटिट्यूडियस का नशामुक्ति के लिए ओपन माइक इवेंट से जनजागरुकता का प्रयास ।

नशा हमारे समाज में विकराल बीमारी का रूप ले रहा है खासकर युवाओं को अपनी गिरफ्त में तेजी से ले रहा है । नशा मुक्ति के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग और एटिट्यूडियस प्रोडक्शन ने ‘ओपन माइक’ इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कवि, गायक संगीतकार आदि शामिल हुए ।
ओपन माईक इवेंट में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के जरिये सभी को नशे के दुष्प्रभाव बताए और दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में नशा मुक्ति के लिए काम करने वाली संस्थाओं से जुड़ी मानसी मिश्रा , समीना सिद्धिकी और कृतिका क्षेत्री ने ज़मीनी स्तर में नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए अपने अनुभव शेयर किए । जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडेय जिसके प्रयासों से देहरादून जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम ,जनजागरुकता अभियान चलाये जा रहे है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को जकड़ रहा है। हमें मिलकर नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने चाहिए उन्होंने एटिट्यूडियस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे युवाओं को जागरूक करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहे हैं । साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों ‘नशे का अड्डा बने बिंदाल बस्ती में रहकर भी अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाली वह अपने बस्ती में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाली रंजीता व नशे की गिरफ्त से बाहर आकर अपनी पढ़ाई जारी रखने के साथ साथ अपने आसपास नशा व्रर्ती में लिप्त बच्चों को पढ़ाई में प्रेरित करने वाले विक्रम का परिचय करवाया ।

एटिट्यूडियस की संस्थापक खुशबू गैरोला और आयुष बगवाड़ी ने कहा देहरादून में हम ओपन माइक इवेंट के जरिए कला साहित्य से जुड़े कलाकारों को मंच देने के साथ साथ समाज में जन जागरूकता के लिए भी इवेंट आयोजित करते रहेंगे ।
इसमें कलाकारों ने स्वरचित कविता, कहानियां और गीत-संगीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में बेस्ट परफार्मेंसर को ट्रॉफी और सर्टिटफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *