Good news : मशरूम से महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने का GKVUS संस्था का प्रयास , पढे पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

GKVUS संस्था ने महिला स्वयं सहायता समूहों को मशरूम प्रशिक्षण दिया ।

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति, उम्मेदपुर ने महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान महिला स्वरोजगार एवं सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत आज ठाकुरपुर मिलन केंद्र में उमेदपुर व ठाकुरपुर की तीन महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30 महिला सदस्यों को बटन मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया । मशरुम कंपोस्ट केन्द्र, शंकरपुर से आये प्रशिक्षक मनबहादुर थापा ने महिलाओं को मशरूम की खेती करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए 1 कुंटल कम्पोस्ट खाद से बटन मशरूम बनाने के बारे में प्रैक्टिकल करके भी बताया गया । साथ ही मशरूम की खेती से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी गयी ।

मशरूम प्रशिक्षण के प्रतिभागी

◆संकल्प महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य
◆गणपति महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य
◆आस्था महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य

बटन मशरूम की खेती पॉइंट टू पॉइंट 

मशरूम प्रशिक्षण में खाद(कम्पोस्ट) तैयार करना, बीजाई (स्पानिंग)करना ,बीजित खाद के थैले भरना व कमरे में रखना, केसिंग मिश्रण तैयार करना व केसिंग परत चढ़ाना , केसिंग उपरांत रख रखाव व मशरूम की तुड़ाई के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।

संस्था का मशुरूम की खेती को बढ़ावा देने का आगामी प्रयास

आगामी समय में महिलाओं को शंकरपुर की मशरूम यूनिट का भ्रमण भी करवाना प्रस्तावित किया गया, जिससे महिलाएं मशरूम की खेती के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी ले कर अपने घरों में ही मशुरूम की खेती प्रारंभ कर आजीविका व आय अर्जन कर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ सके ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

प्रशिक्षक मन बहादुर थापा , संस्था के अध्यक्ष रमेश खत्री,ज्योत्सना खत्री, प्रमोद बेलवाल ,संकल्प महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अनिता देवी, गणपति महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रेखा रावत , आस्था महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीलू रावत व तीनों समूहों के पदाधिकारियों सहित लगभग 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *