Woman Self employment : महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए GKVUS संस्था चलायेगी प्रशिक्षण कार्यक्रम , पढे पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति का महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान

गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने उमेदपुर में आज 2 महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार एवं आर्थिकी से जोड़ने के लिए विषय पर चर्चा की गयी, बैठक में लगभग 40 महिलाओं ने प्रतिभाग किया । महिला समूह से जुड़ी बीपीएल एवं मनरेगा कार्ड धारक सदस्यों को पंजाब नेशनल बैंक व RCTE के सहयोग गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति से धूपबत्ती, अगरबत्ती, मोमबत्ती, पेपर बैग, जुट बैग आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा , साथ ही प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने मार्केटिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । साथ ही महिलाओं को अन्य योजनाओं से जोड़कर आर्थिकी बढ़ाने का कार्य किया जायेगा ।

संस्था से जुड़ी अन्य खबरें

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.