महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएनबी आरसेटी ने डोईवाला ब्लाक के ग्राम रेशम माजरी में स्वरोजगार प्रशिक्षण का किया शुभारंभ ।।web news।।

Uncategorized

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए पीएनबी आरसेटी ने ग्राम रेशम माजरी में 10 दिवसीय पेपर बैग मेकिंग प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

आज ग्राम रेशम माजरी ब्लॉक डोईवाला में पंजाब नेशनल बैंक आर०सेटी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान के लिए 10 दिवसीय पेपर बैग, कैरी बैग का निशुल्क प्रशिक्षण,शिविर का शुभारंभ किया गया । पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑफिसर अभिषेक कुमार व्यास ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। 
इस तरह के प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का एक प्रयास किया जा रहा है, जिनमे महिलाएं काफी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पंजाब नेशनल बैंक आर सेटी के द्वारा, महिलाओं को अनेक प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे जिले में चलाए जा रहे हैं।

 

पंजाब नेशनल बैंक से आए सीनियर अधिकारी अभिषेक कुमार व्यास ने, महिलाओं को बहुत ही सरल और आसान तरीके से बैंकिंग के बारे में अपने विचार रखे,जिसको सुनकर महिलाएं काफी उत्साह,भरी नजर आए,साथ ही महिलाओं नेबैंक ऋण और बैंक से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।
इस दौरान बैंक के पूर्व कर्मचारी,के पी सिंह ने भी महिलाओं को स्वरोजगार से संबंधित जानकारियां प्रदान की। महिलाओं ने प्रशिक्षण लेने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण लेने आई एक महिला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहती है लेकिन उनको कोई रास्ता नहीं दिखाता।बैक से जुड़े अधिकारियों ने इस दौरान महिलाओं को सस्ते ऋण और बैंक की अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

महिलाओ ने पंजाब नेशनल बैंक,आर0सेटि का धन्यवाद ज्ञापित कर ते हुए कहा कि आपलोगों ने हमारी इस परेशानी को समझा और हमारे लिए निशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है हम आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करते है साथ ही गांव के प्रधान अनिल पाल ने इस निशुल्क प्रशिक्षण में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वाशन दिया ।

इस उद्दघाटन कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर ऑफिसर अभिषेक कुमार व्यास, पूर्व कर्मचारी के पी सिंह, पंजाब नेशनल बैंक आर०सेटी, के डायरेक्टर हिमांशु घिल्डियाल, फैकल्टी जहांगीर आलम, डोईवाला ब्लॉक से दमयंती थपलियाल, रेशम माजरी के प्रधान अनिल पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

वीडियो देखिए : You Tube पर हिट हो रहा है KPG Films Production का Uttarakhandi Video Song “मेरी धनुली” 

यह भी पढ़ें

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *