अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन का कल रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन
कोरोना महामारी के चलते बल्ड की हो रही कमी को दूर करने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं हर्षल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार 7 फरवरी 2021 को अग्रवाल धर्मशाला, गांधी रोड पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा ।
कोरॉना काल में मरीजों के इलाज के लिए रक्त की आवश्यकता अत्यंत बढ़ गई है ओर देहरादून के ब्लड बैंको में रक्त के भंडार में काफी कमी आई है। ऐसे समय में इस तरह के शिविर अत्यंत आवश्यक ओर जीवन बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं – डॉ रमा गोयल, अध्यक्ष
रक्तदाताओं को इन बातों का रखें विशेष ध्यान रखना चाहिए
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किये गए दिशानिर्देशों के अनुसार रक्तदाताओं के लिए कुछ जरुरी योग्यताएं निर्धारित किए गए हैं। इनके विषय में पर्याप्त जानकारी इच्छुक रक्तदाताओं के लिए लाभप्रद साबित हो सकती है ।
◆18 साल से 65 साल के लोग रक्तदान कर सकते हैं ।
◆45 किलोग्राम वजन के लोग 350 मिलीलीटर एवं 55 किलोग्राम से ऊपर वजन के लोग 450 मिलीलीटर खून दान कर सकते हैं।
◆12.50 ग्राम हेमोग्लोबिन या इससे अधिक होने पर ही रक्तदान संभव है।
◆उच्च रक्तचाप, एड्स, अत्यधिक मधुमेह एवं थेलेसीमिया जैसे अन्य गंभीर रोगों से ग्रसित लोग रक्तदान नहीं कर सकते हैं ।
◆रक्तदाता का वजन 45 किलोग्राम से कम नही होना चाहिए।
◆ रक्त देने से 24 घंटे पहले से ही शराब, धूम्रपान और तम्बाकू का सेवन नही करना चाहिए ।