स्‍थानीय उत्‍पादों को बढ़ावा देने के लिए देहरादून में संजीवनी फेस्ट का हुआ आयोजन, पढे पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized

Tsr-news

आज संजीवनी फेस्ट में पहुंचे सीएम, शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को किया था ।

राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देहरादून में सर्वे चौक स्थित ऑडिटोरियम में संजीवनी फेस्ट का आयोजन किया गया। आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत संजीवनी फेस्ट पहुंचे और यहां पर लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।उत्तराखंड के विभिन्न थीम पर आधारित उत्पादों को सही प्लेटफाॅर्म मिलने से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे स्थानीय उत्पादों को अलग पहचान मिलेगी। संजीवनी फेस्ट का शुभारंभ राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को किया था। 

Sanjivani-fest

20-21 फरवरी 2021 को आयोजित हुआ संजीवनी फेस्ट 

संजीवनी फेस्ट का आयोजन महिलाओं व बालिकाओं के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 20 सालों से कार्य करने वाली उत्तराखंड सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित किया गया । दो दिवसीय 20-21 फरवरी 2021को आयोजित संजीवनी फेस्ट का उद्देश्य कोरोना काल से प्रभावित ग्रामीण दस्तकारी, हस्तशिल्प, आयुर्वेदिक उत्पाद एवं अन्य ग्रामोत्पादों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना था ।

Minakriti-The-Aipan-Project

संजीवनी फेस्ट में ऐपण कला ने किया आकर्षित

संजीवनी फेस्ट में उत्तराखंड की संस्कृति, लोककला ऐपण को आर्थिकी से जोड़ने वाली Minakriti – The Aipan Project की संचालिका मीनाक्षी खाती का ऐपण स्टाल आकर्षक का केंद्र रहा।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *