पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल अपराध एवं देह व्यापार की रोकथाम व संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिस क्रम में आज प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0, श्री मोहन चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में हेड का0 प्रो0 तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका एवं कांस्टेबल निर्मल कुमार द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर चिन्हिकरण / सत्यापन की कार्यवाही की गई। जिसमें बाल भिक्षावृत्ति/ बाल श्रम, कूड़ा बीनने, भीख मांगते हुए आदि कार्यों में लिप्त कोई भी बच्चा नहीं पाया गया। इसके पश्चात टीम द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत होटल एंव ब्यूटी पार्लरों की चैकिंग की गयी जहां कार्यरत कर्मचारियों का सत्यापन चैक किया गया तथा होटल व ब्यूटी पार्लर संचालकों को हिदायत दी गई कि वह बिना सत्यापन के किसी को भी काम पर नहीं रखेंगे। इस दौरान ब्यूटी पार्लरों में आयी महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उत्तराखण्ड पुलिस एप में गौरा शक्ति एप के माध्यम से तथा 112 पर शिकायत दर्ज कराने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।