जिले स्तर पर बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह की रोकथाम, नशा मुक्ति अभियान हेतु जिलाधिकारी पिथौरागढ़ व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में अम्ब्रेला टास्क फोर्स गठित की गयी है । जिस क्रम में आज दिनांक 05.12.2023 को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पिथौरागढ़ पुलिस की ए0एच0टी0यू0 से HCP तारा बोनाल द्वारा विभिन्न संस्थाओं- श्रम एवं प्रवर्तन कार्यालय, जिला प्रोबेशन कार्यालय, वन स्टाप सेन्टर, कार्ड संस्था, धनश्याम ओली चाइन्ड वैल्फेयर सोशायटी पिथौरागढ़, के साथ समन्वय बनाकर संयुक्त रूप से होटल ढाबे, बार एवं रेस्टोरेन्ट, स्थानीय बाजार, निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान कोई भी बाल मजदूरी करते हुए तथा बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त नही पाया गया ।
