आर्थिक तंगी के कारण बालक स्कूल से हो गया था ड्रापआउट, पिथौरागढ़ पुलिस की AHTU टीम ने कराया स्कूल में पुनः दाखिला

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधीक्षक ,जनपद पिथौरागढ़  लोकेश्वर सिंह, के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0  मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में ए0एच0टी0यू0 टीम पिथौरागढ़ द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत जो बच्चे किसी भी कारण से स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं उनको चिन्हित कर उनका पुनः स्कूल में दाखिला कराकर उनको किताबें, स्कूल  ड्रैस आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें विभिन्न एनजीओ/ संस्थाओं द्वारा भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 01.08.2023 को जनपद की ए0एच0टी0यू0 टीम को सूचना मिली कि एक नेपाल निवासी बालक जीवन कुमार उम्र 11 वर्ष, जो अपनी माता जी के साथ ग्राम लिन्ठ्यूड़ा में निवास कर रहा है तथा उसके पिता नही हैं, वह आर्थिक तंगी के कारण स्कूल छोड़ चुका है। ए0एच0टी0यू0 टीम अपर उ0नि0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर, का0 रणवीर कम्बोज द्वारा उक्त बालक के घर जाकर उसकी काउन्सलिंग की गयी। बालक पुनः स्कूल जाने को सहमत हो गया । टीम द्वारा उक्त बालक का मण्डप टाउन स्कूल पिथौरागढ़ में कक्षा 6 में दाखिला कराया गया। उक्त बालक को किताबें, स्कूल  ड्रैस आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी तथा समय समय पर उसकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका समाधान किया जायेगा ताकि बालक नियमित रूप से स्कूल जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.