ऑपरेशन मुक्ति टीम पिथौरागढ़ द्वारा शहर क्षेत्रांतर्गत स्कूल से ड्रॉपआउट 4 बच्चों का किया गया चिन्हीकरण

UTTARAKHAND NEWS

“भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a child “

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार की पहल पर पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह, के नेतृत्व में, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/ नोडल अधिकारी श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुक्ति" अभियान ("भिक्षा नहीं शिक्षा दें" व " support to educate a child " ) के क्रम में आज दिनांक 12.03.2023 को जनपद पिथौरागढ़ की ऑपरेशन मुक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक पूजा मेहरा, हेड कांस्टेबल दीपक खनका एवं कांस्टेबल निर्मल कुमार द्वारा प्रथम चरण चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही में कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं या किसी भी अन्य कारणों से स्कूल से ड्रापआउट हो चुके हैं उनके परिजनों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया तथा अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु स्कूल में दाखिला कराने हेतु प्रेरित किया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में 4 बच्चों की चिन्हिकरण / सत्यापन की कार्यवाही की गई। जो आर्थिक कमजोरी के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा इनका स्कूल में दाखिला कराकर किताबें, स्कूल ड्रेस आदि की व्यवस्था की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.