नैनीताल, 06 अप्रैल 2025।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध बाबा नींब करौरी कैंची धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी पहल की गई है। चैलेंज बेस्ड डिवोशनल डेस्टिनेशन (सीबीडीडी) योजना के तहत कैंची धाम में कई विकास कार्य किए जाएंगे।
धाम में मेडिटेशन सेंटर, डिस्पेंसरी, पाथवे और पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों पर कुल 17.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं, जो 20 अप्रैल 2025 को खोले जाएंगे।
श्रद्धालुओं को मिलेंगी सुविधाएं —
धाम में मेडिटेशन सेंटर बनने से श्रद्धालु ध्यान और साधना का अनुभव कर सकेंगे। वहीं डिस्पेंसरी खुलने से स्वास्थ्य सुविधा भी तत्काल उपलब्ध होगी। पुलिस चौकी निर्माण से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और पाथवे निर्माण से श्रद्धालुओं को आवाजाही में आसानी मिलेगी।
सरकार ने दी मंजूरी —
लोक निर्माण विभाग ने सीबीडीडी योजना के तहत प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।