आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय, देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में सुश्री आराधना जौहरी (से.नि. आई.ए.एस.) द्वारा उत्तराखण्ड के मंदिरों पर लिखी गई पुस्तक BEYOND THE MISTY VEIL, Temple Tales of Uttarakhand का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने सुश्री आराधना जौहरी को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तक देश-विदेश में उत्तराखण्ड के दिव्य मंदिरों के एक प्रामाणिक परिचय के रूप में जानी जाएगी। इस पुस्तक से लोगों को बेहतरीन जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मानस खण्ड कॉरिडोर पर कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि विभिन्न धार्मिक सर्किटों का विकास किया जाए एवं चारधाम के अलावा भी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हमें अपने जीवन में विशिष्ट कार्य कर अपने जीवन को सफल बनाना चाहिए। हमें देवभूमि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है, इसके लिये सभी विभागों को रोडमैप तैयार करने को कहा गया है।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदुकुमार पाण्डे, पूर्व मुख्य सचिव श्री शत्रुघ्न सिंह, पुस्तक के प्रकाशक श्री प्रभात, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, पूर्व डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।