मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग कर शोधार्थियों, स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की। इस अवसर पर स्नातक के 3290, स्नातकोत्तर के 2009 एवं शोध के 34 दीक्षार्थियों को उपाधियां दी गई। मुख्यमंत्री ने सभी दीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की, कि शिक्षा ग्रहण करने के बाद हमारे ये युवा जिस भी क्षेत्र को चुनेंगे, उस क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत अपनी प्राचीन शैक्षणिक व सांस्कृतिक पद्धति को केंद्र में रखते हुए नए बदलावों की ओर अग्रसर है। हम #AzadiKaAmritKaal में प्रवेश कर गये हैं। हम सबको प्रण करना होगा कि हम अपने कार्यों से देश और समाज के लिए अहम योगदान दें। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि श्री गुरु राम शिक्षा मिशन की स्थापना 1952 में श्री महंत इंदिरेश चरण दास जी महाराज द्वारा समाज के सभी वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के लिए की गई थी। आज यह मिशन लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर मिशन के अध्यक्ष श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक श्री विनोद चमोली, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यू.एस. रावत, विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।