प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कार सहित किया गया सम्मानित
“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” अभियान के तहत मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध दिनांक 12.06.2023 से 26.06.2023 तक जनपद रुद्रप्रयाग में वृहद जन-जागरुकता अभियान चलाकर आमजनमानस को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक किया गया।
इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के साथ-साथ आम जनमानस व स्कूल/कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरुक किया गया। इस अवधि में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 12.06.2023 से 19.06.2023 तक ऑनलाइन पोस्टर/पेंटिंग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों व बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन्स के नेतृत्व में गठित समिति द्वारा उक्त प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने प्रशस्ति पत्र व पुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला प्रशिक्षण संस्थान रतूड़ा, रुद्रप्रयाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था, जिन्होंने आगामी समय में शिक्षक बनना है। पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इनसे संवाद स्थापित कर अपेक्षा की गयी कि वे निकट भविष्य में अपने स्तर से भी छात्र-छात्राओं को जागरुक कर स्वस्थ व सशक्त भारत का निर्माण करने में सहायता करेंगे।
जनपद स्तर पर आयोजित करायी गयी प्रतियोगिता का परिणाम निम्नानुसार रहाः-
पोस्टर/पेंटिंग प्रतियोगिता
¤ प्रथम स्थान- अमित पडियार, D.L.Ed प्रथम सेमेस्टर, डायट, रतूड़ा, रुद्रप्रयाग।
¤ द्वितीय स्थान- दृष्टि राणा, कक्षा- 7
¤ तृतीय स्थान- आराध्या गौड़, कक्षा- 9
निबन्ध प्रतियोगिता
¤ प्रथम स्थान- यश्वन्त पाण्डे, D.L.Ed प्रथम सेमेस्टर, डायट, रतूड़ा, रुद्रप्रयाग।
¤ द्वितीय स्थान- कनुप्रिया, D.L.Ed प्रथम सेमेस्टर, डायट, रतूड़ा, रुद्रप्रयाग।
¤ तृतीय स्थान- आराध्या गौड़ कक्षा- 9
सभी प्रतिभागियों को रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की जाती हैं।