“नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस ने चलाया विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत जागरुकता अभियान, के साथ ही बढ़ते अपराधो से बचाव के लिये किया जागरुक।
मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार, के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने हेतु जनपद में वृहद स्तर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के प्रभावी पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान” के तहत आज दिनांक 24.06.2023 को कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से कस्बा रुद्रप्रयाग, जवाड़ी बाईपास एवं कस्बा घोलतीर में आमजनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उनके दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि किस प्रकार से नशा जीवन को प्रभावित करता है इस दौरान बाजार के मुख्य स्थानो व टैक्सी स्टैण्ड पर वाहन चालकों को भी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा न करने, पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने के बारे में बताया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार के सभी अधिकारी कर्मचारियों व उनके परिवार जनों द्वारा नशा मुक्ति के सम्बन्ध में ई-प्रतिज्ञा भी ली गयी है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित पखवाड़े के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं व बच्चों के मध्य पोस्टर/पेन्टिंग प्रतियोगितायें भी आयोजित करायी गयी हैं, जिसका परिणाम आगामी 26 जून को जारी किया जायेगा। इन छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा।
आगामी 26 जून को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित मुख्य कस्बों में जागरुकता रैली भी निकाली जायेगी व नशा मुक्ति के सम्बन्ध में शपथ ली जायेगी।