विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने नोयडा से धर दबोचा

Uncategorized

दिनांक 23.03.2023 को श्री विक्रम सिंह कन्याल निवासी देवखेत पिथौरागढ़ द्वारा थाना कनालीछीना में तहरीर दी थी कि नीरज पाल द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर, उनसे बिदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना कनालीछीना में धारा 420/ 120B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । उक्त मामले में उ0नि0 मेघा शर्मा द्वारा विवेचना सम्पादित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री नरेन्द्र पन्त के पर्यवेक्षण में फाइनेन्सियल फ्राड यूनिट टीम पिथौरागढ़ के अथक प्रयासों से उ0नि0 बसन्त पन्त व उनकी टीम द्वारा अभियुक्त नीरज पाल पुत्र स्व0 शमशेर बहादुर पाल निवासी ग्राम ऊंचाकोट, अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को नोयडा उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *