उप परियोजना निदेशक की पहल पर GP लेवल कार्यशालाओं का आयोजन किया गया ।
उप परियोजना निदेशक अजय कुमार यू0डी0डब्ल्यू0 डी0पी0 ग्राम्या फेज-2, उत्तरकाशी प्रभाग पुरोला की पहल पर ग्राम पंचायत लेवल पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया गया जिससे महिलाओ एवं किसान स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर आय वृद्धि कर सके ।
गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने 90 से अधिक कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया ।
उत्तराखंड विकेंद्रीकृत जलागम परियोजना फेस 2 उत्तरकाशी प्रभाग के अंतर्गत पुरोला के मोरी , नौगाँव और पुरोला यूनिट में गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति ने लगभग 90 से अधिक ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया , प्रत्येक कार्यशाला 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का का विषय ।
◆ सेब की उन्नत खेती
◆ फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण
◆पशुपालन एवं डेयरी विकास
◆जैविक खेती
◆महिला स्वयं सहायता समूह का क्षमता विकास
ग्राम स्तरीय कार्यशालाओ/ प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई
प्रशिक्षक प्रताप राम, यशवंत बिष्ट , रमेश खत्री ,जयपाल सिंह चौहान,कोऑर्डिनेटर ज्योति गोयल , फैसिलेटर मंजू ,रेशमा, उर्मिला ,नरदेई भंडारी ,ज्योति गौड़, ममता आदि।