Aipan contest result : ऐपण गर्ल मीनाक्षी ने रिजल्ट अनाउंस किए

latest news
ऐपण-गर्ल-मीनाक्षी, aipan-contest-result, minakriti

ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने “सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता” के रिजल्ट घोषित किए

मीनाकृति “सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता” का आयोजन 22 अप्रैल से 1 मई तक किया गया जिसका रिजल्ट आज 5 बजे फेसबुक लाइन के द्वारा ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने घोषित किया प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आप सभी प्रतिभागियों आभार व्यक्त करते हैं हुए मीनाक्षी खाती ने कहा कि आपने अपना अमूल्य समय और ढेर सारा प्यार ऐपण कला को बढ़ावा देने में दिया। इस प्रतियोगिता के जरिये लाॅकडाउन में युवा पीढ़ी नें अपनी जड़ो से जुड़े रहनें और संस्कृति को जानने की कोशिश की। आप सभी लोग जिस प्रकार से ऐपण को बनाना सीख रहे हैं और इसे संजो रहें हैं वह बेहद काबिले-तारीफ है।

Online compitition : ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती की ऑनलाइन ” सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता”

“सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता” का उद्देश्य-

मीनाकृति के “सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता” के जरिये हमारा उद्देश्य था की हम उन प्रतिभाशाली ऐपण कलाकारों तक पहुँचे जिन्हें आज तक कोई मंच नहीं मिला। हमने कला ही नहीं बल्कि कलाकार की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास किया जिसमें हम काफी हद तक सफल रहें। हमारी कोशिश है कि ऐपण के जरिये रोजगार सृजन हो और लोगों को इससे रोजगार मिले।

“सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता” विजेताओं की चयन प्रक्रिया

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों के ऐपण का मूल्याकन और बारीकी से अध्ययन करने के उपरांत ज्यूरी द्वारा उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया गया।

aipan,aipanart,
ऐपण बनाती हुए प्रतियोगी

प्रतियोगिता में छाया रहा रामनगर

5,323 अंकों के साथप्रथम स्थान रामनगर की किरन बवारी प्राप्त किया, 4815 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रामनगर की शिवांगी बिष्ट रही साथ ही 4034 अंकों के साथ तीसरा स्थान रामनगर की ही चेतना रावत ने प्राप्त किया ।इन सभी प्रतिभागियों को पौराणिक ऐपण कला को नयी पहचान दिलाने के लिए क्रमशः प्रथम , द्वितीय , तृतीय को : 1501रुपए , 751रुपए तथा 501रुपये की धनराशि दी जायेगी ।

सेल्फी विद ऐपण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का अभिनन्दन करतें हैं कि आपने बेहद मेहनत करके बेहतरीन ऐपण बनाये। कई प्रतिभागियों नें पहली बार ऐपण बनाये। सब एक से बढ़कर एक कलाकार हैं। आपने रातभर जाग कर, अपने दोस्तों और अन्य लोगों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिये प्रोत्साहित किया। आप सभी के सहयोग के लिए मीनाकृति टीम आपने आभार व्यक्त करती है। आपके सहयोग से ये प्रतियोगिता पूरे देश में चर्चा में रही। देश के कोने-कोने से लोगों नें इसमें प्रतिभाग किये, लोककला के संवर्धन और संरक्षण में आप सबका सहयोग अपेक्षित रहा।- मीनाक्षी खाती, ऐपण गर्ल/संचालक : मीनाकृति- द ऐपण प्रोजेक्ट

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.