Compitition News : PRSI की Online चित्रकला प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी

latest news
Prsi-news, prsi-online-compitition
पीआरएसआई

PRSI की ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत’ ONLINE चित्रकला प्रतियोगिता की तिथि बढ़ी

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के देहरादून चैप्टर द्वारा समाज में कोरोना महामारी से बचाव हेतु निरंतर जनजागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

कोरोना वाइरस के कारण लॉकडाउन में बच्चों में रचनात्मकता पैदा करने के उद्देश्य से पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा आनॅलाईन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल से किया जा रहा है।

प्रतियोगिता की थीम -हारेगा कोरोना-जीतेगा भारत,आयु सीमा – 7 से 14 वर्ष आयु तक बच्चे

बच्चे अपने घरों में बैठ कर ‘हारेगा कोरोना जीतेगा भारत’ विषय पर ड्राइंग तैयार कर हमे दिये गये वाट्सएप्प नम्बर या ई मेल में भेज रहे है।

वाट्सएप्प नम्बर – 9412349197, 9719157901, 8077916442

  • Email -prsidun@gmail.com

अधिक जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है- http://prsidehradun.com/

उल्लेखनीय है कि पूरे देश के अनेक राज्यों से बच्चे कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश तैयार कर रहे हैं जो काबिले-तारीफ है, बच्चे अपनी रचनात्मक क्षमता का ड्राइंग पेंटिंग के माध्यम से प्रदर्शन कर रहे है बच्चों के इसी उत्साह को देखते हुए पीआरएसआई देहरादून चैप्टर द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि हारेगा कोरोना जीतेगा भारत थीम पर आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की अंतिम तिथि को 25 अप्रैल से बढ़ा कर 10 मई करा जाता है, – अमित पोखरियाल, अध्यक्ष पीआरएसआई देहरादूनचैप्टर

पीआरएसआई कोरोना महामारी के प्रति जनमानस में लगातार जागरूकता का कार्य कर रहा है और इसी क्रम में ये प्रयास किया गया है। अनिल सती, पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के सचिव

सभी जीते हुए बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र स्थिति सामान्य होने पर दिये जायेंगे जिस हेतु उन्हें दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी संस्था की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है – सुरेश भट्ट ,पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के कोषाध्यक्ष 

यह भी पढ़े-

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.