मेयर अनिता ममगांई व संस्था के सदस्य जागरूकता पोस्टर लॉन्च करते हुए |
मेयर अनीता ममगांई ने किया जनजागरुकता अभियान का शुभारंभ ।
एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ संस्था ने ऋषिकेश में वैश्विक महामारी कोरोना सहित लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए जनजागरुकता अभियान की शुरुआत की । जन जागरूकता अभियान कैंप का शुभारंभ नगर निगम मेयर अनीता ममगांई द्वारा किया गया । संस्था की ओर से इन तमाम घातक बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए पंपलेट भी बांटे जाएंगे।
पार्षद मनीष बनवाल ने दी अभियान जानकारी
वार्ड संख्या आठ के पार्षद मनीष बनवाल के नेतृत्व में एनवायरमेंट एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ के सदस्य शनिवार की दोपहर महापौर के कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां महापौर अनिता ममगाईं को उनके द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
मेयर अनिता ममगांई के विचार
“वैश्विक महामारी कोरोना चिकनगुनिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव की भी आवश्यक जानकारियां लोग तक पहुँचे ताकि यह बीमारियां शहर में न फैले,पिछले कुछ दिनों से तीर्थ नगरी में भी इस महामारी के कई मामले सामने आए हैं जिनको लेकर शहर वासियों को अब बेहद सर्तक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार गाइडलाइन तैयार कर सकती है लेकिन उसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है”-अनिता ममगांई ,मेयर ,ऋषिकेश
अभियान में सक्रिय भूमिका में रहे सदस्य
संस्था की ओर से वरिष्ठ सदस्य सदानंद हलधर, गौतम मंडल, अरविंद कुमार, पवन कुमार, अभिजीत विश्वास ,प्रियांशु भटनागर अमन हलदर, गर्म तरफदार, मयंक,हरपाल सिंह, शुभम दास, शेर सिंह, आयुष रस्तोगी, परीक्षित मेहरा जोनी लांबा, हर्ष आदि उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें- पॉजिटीव वेब: Lockdown हुआ unlock क्या है नए दिशा-निर्देश जाने विस्तार से ।।web news।।