उत्तराखंड के 16000 से अधिक शिक्षकों के लिए लॉक डाउन में खुशखबरी पढ़े क्या है पूरी खबर ।। web news।।

Uncategorized

Hrd-minister, hrd-news, positive-news

उत्तराखंड के 16000 से अधिक शिक्षकों के लिए लॉक डाउन में खुशखबरी ।।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने 23 केंद्र और राज्य सरकार के शिक्षक शिक्षण संस्थानों को पूर्व की भांती मान्यता दी गई। भारत सरकार द्वारा एनसीटीई एक्ट में संशोधन कर शिक्षकों को लाभान्वित किया है
इस फैसले से उत्तराखंड के 16000 से अधिक शिक्षक को लाभ मिलेगा। यह वे शिक्षक है जिन्होने स्पैशल BTC bridge course 2001 से 2018 के बीच किया ।

HRDMinistry
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 23 केंद्र और राज्य सरकार के शिक्षक शिक्षण संस्थानों को पूर्व व्यापी मान्यता प्रदान करते हुए आज एक अधिसूचना जारी की है । इस संदर्भ में उत्तराखंड सरकार के लगभग 16000 से अधिक शिक्षक जिन्होंने “Special BTC Bridge Course” 2001-2018 के मध्य किया है, लाभान्वित होंगे- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मंत्री 

मित्रों आज मेरे लिए अत्य्यंत आत्म संतोष का क्षण है कि उत्तराखंड के लगभग सोलह हजार विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को मान्यता प्राप्त हो गयी है।आप सभी को शुभकामनायें। भारत सरकार द्वारा एनसीटीई एक्ट में संशोधन के द्वारा आप सभी गुरुजनों को मान्यता प्राप्त हुई। उत्तराखंड के नौनिहालों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में आप अतिरिक्त ऊर्जा के साथ जुटेंगे, ऐसी मेरी कामना है- अनिल बलूनी , राज्य सभा संसद

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *