Uttarakhand Metro : लॉकडाउन में उत्तराखंड मेट्रो ने पकड़ी रफ्तार , जाने क्या है पूरी खबर।।web news।।

Good News latest news

2024 तक मेट्रो में सफर करने के लिए रहें तैयार , उत्तराखण्ड मैट्रो पर विशेष रिपार्ट –

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में यूनिफाईड मैट्रो पाॅलिटन ट्रांसपोर्ट आॅथोरिटी (यू.एम.टी.ए) की बैठक हुई। बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल परियोजना के काॅम्प्रीहेंसिव माॅबिलिटी प्लान (सी.एम.पी) को मंजूरी दी गई। देहरादून शहर में दिल्ली मैट्रो रेल काॅरपोरेशन के सहयोग से रोप-वे प्रणाली की डीपीआर तैयार की जा रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश एवं नेपाली फार्म -विधानसभा कोरिडोर में मैट्रो लाईट के निर्माण के साथ ही हरिद्वार शहर में पी.आर.टी के निर्माण हेतु अनुमोदन प्राप्त किया गया। हरिद्वार से ऋषिकेश एवं नेपाली फ़ार्म-देहरादून के लिए मेट्रो लाइन बिछाने के लिए 11 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया है l

हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों ही शहर आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है l प्रत्येक वर्ष लाखों लोग गंगा स्नान एवं तीर्थ यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में पहुंचते हैंl मेट्रो लाइन स्वीकृति होने पर श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा एवं तीर्थाटन में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा ! मेट्रो लाइन बनने से जहां समय की बचत होगी वही आवागमन में भी सुविधा होगी l जिससे हरिद्वार और ऋषिकेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन में वृद्धि होगी l जिससे स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे – प्रेम चंद अग्रवाल, विधान सभा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यू.एम.टी.ए का गठन किया गया है।

UMTA के सदस्य इस प्रकार है ।

आवास मंत्री, उत्तराखण्ड उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव सदस्य सचिव, सचिव आवास, वित्त, परिवहन, नियोजन, राजस्व एवं शहरी विकास

बैठक में अपस्थित रहे

आवास मंत्री श्री मदन कौशिक, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव श्री नितेश झा एवं सबंधित अधिकारी

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *