‘Arth’ Video Series : पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज से बता रहे है पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी, वीडियो सीरीज की पूरी जानकारी पढे ।।web news।।

Uncategorized

डॉ अनिल प्रकाश जोशी की “अर्थ” वीडियो सीरीज से आसान भाषा में समझिए पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को

पदम भूषण व पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को वीडियो सीरीज के माध्यम से जानकारी दे रहे है, अभी तक अर्थ वीडियो सीरीज के दो भाग प्रसारित किए गए है , अर्थ वीडियो सीरीज के सभी भाग यू ट्यूब चैनल और प्रसारित किए जाएंगे । डॉ अनिल प्रकाश जोशी द्वारा प्रसारित अर्थ वीडियो सीरीज देखने के लिए यू ट्यूब चैनल से जुड़ें ।

यू ट्यूब चैनल का लिंक – Dr Anilprkash Joshi Hesco

अर्थ वीडियो सीरीज पार्ट -1

अर्थ वीडियो सीरीज के पार्ट -1 में अर्थवेद के मंत्र माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या के आधार पर वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ पृथ्वी की उत्पत्ति के गूढ़ विज्ञान को समझाया गया है ।

पृथ्वी की उत्पति जानने के लिए ….जुड़िए डॉ अनिल प्रकाश जोशी से और सुनिए उनकी जुबानी..अर्थ वीडियो सीरीज पार्ट -1 में

अर्थ वीडियो सीरीज पार्ट -2

जले विष्णु थले विष्णु…. जल और थल दोनों में विष्णु का वास है, दोनों ही जीवन को पनपाते हैं,अर्थ वीडियो सीरीज का पार्ट -2 में जल से हुए जीवन की उत्पत्ति का सार को समर्पित है ।

जीवन की रहस्यमयी उत्पत्ति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से
जानने के लिए जुड़िए डॉ अनिल प्रकाश जोशी से और सुनिए उनकी जुबानी..अर्थ वीडियो सीरीज पार्ट -2 में

अन्य संबधित खबर-
Rain water harvesting : पहाड़ों में हैस्को की बरसात के पानी की बूंद बूंद बचाने का अभियान।। web news ।।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *