डोईवाला की महिलाएं लोकल को वोकल बनाने में जुटी
कोरोना काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत देश भर से सकारात्मक माहैल बना है , इस अभियान में उत्तराखंड की नारी शक्ति भी बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रही है ,स्वयं को आत्मनिर्भर बनाकर प्रदेश और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में योगदान देने का कार्य कर रही है । प्रदेश भर से लोकल को वोकल बनाने की जानकारियां मिल रही है । डोईवाला क्षेत्र के डिजिटल गाँव दुधली में कॉमन सर्विस सेंटर सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सहयोग से एलईडी बल्ब बनाने की यूनिट लगाई गई है, इस यूनिट को लगाने में सीएससी के वीएलई मनीष कुमार और सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार का विशेष योगदान है । इस यूनिट के लगने से जो महिलाएं कल तक चूल्हा चौका करने वाली महिलाएं घर सम्भालने में व्यस्त रहती थी उन्हें घर के कामो के साथ साथ अब स्वरोजगार कर एलईडी बल्ब घर बैठे बना रही हैं। दुधली गाँव की पार्वती महल स्वयं सहायता समूह ने मिलकर घरों में एलईडी बल्ब बनाने शुरू कर दिए है, समूह की अध्यक्ष पार्वती देवी का कहना है कि हमने चीन को जवाब देने के लिए कमर कस ली है और अपने गाँव में ही बल्ब बनाने का काम शुरू किया है, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वाहन पर आत्मनिर्भर भारत के तहत लोकल को वोकल बनाने की ठानी है, उन्होंने बताया कि बल्ब खरीदने के ऑर्डर अभी से आने लगे है महिलाएँ अभी शुरुवात में एक दिन में 100 बल्ब बना रही है अब तक 300 बल्ब बना कर तैयार कर चुकी है,इसमें सीएससी के वीएलई मनीष कुमार ने उनका सहयोग किया और उन्हें एलईडी बल्ब की यूनिट दिलाई औऱ कोरोना काल में महिलाओं को ऑनलाइन ही बल्ब बनाने की ट्रेनिंग दिलाई जिसकी सहायता से वह आत्मनिर्भर बन पाई है।
अगला लक्ष्य महिलाओं को एलईडी झालर,लड़ियाँ बनाने की ट्रेनिंग देने होगा ताकि इस बार स्वदेशी सामान से दिवाली मनाई जायेगी – अजय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता / अध्यक्ष, नव दिव्यांग सेवा संस्थान