मुख्यमंत्री ने देहरादून में आयोजित माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहारनपुर रोड स्थित श्रीराम गोयल धर्मशाला देहरादून में आयोजित माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने नमो एप के माध्यम से सहयोग राशि देकर भाजपा को सशक्त बनाए जाने की मुहिम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, यह एक गर्व की बात है। उन्होंने कहा हमारा संगठन राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर चलता है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की भावना पूरे देश में जगाई। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए राज्य में नई सरकार के गठन के साथ ही कई संकल्प लिए गए हैं। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता हमेशा ही अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार एवं प्रशासन की सेवा पहुंचाना होगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया है कि न्यायविदों, सेवानिवृत्त जजों, समाज के प्रबुद्ध जनों और अन्य स्टेकहोल्डर्स की एक कमेटी गठित की जाएगी जो उत्तराखण्ड राज्य के लिए ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड’ का ड्राफ्ट तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो विकास हुआ है, उस पर उत्तराखण्ड की जनता ने मोहर लगाई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक श्री विनोद चमोली, विधायक सविता कपूर , विधायक श्री खजान दास, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *