थाना गोपेश्वर में लगा यातायात पुलिस का चौपाल, ट्रैफिक मौहल्ला समिति में यातायात निरीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग

UTTARAKHAND NEWS

आज दिनांक 23/03/2023 को गोपेश्वर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में श्री प्रवीण आलोक यातायात निरीक्षक चमोली द्वारा थाना गोपेश्वर मे क्षेत्र के स्थानीय व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रुप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात से सम्बन्धित समस्याओं को दूर करनें के सुझाव एवं निराकरण हेतु उक्त क्षेत्र में गठित मौहल्ला ट्रैफिक समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी । मीटिंग में सभी सदस्यों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेकर अपने अपने क्षेत्र से संबंधित यातायात समस्याओं एवं साथ ही उसके निस्तारण पर चर्चा की गई। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैफिक मौहल्ला समिति की जमकर प्रशंसा की जा रही है।
समिति का उद्देश्य स्थानीय यातायात को स्थानीय नागरिकों के सहयोग द्वारा सरल एवं सुगम बनाना है।
स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र की यातायात समस्याओं के विषय में चर्चा की गई साथ ही उनके निवारण का मार्ग भी सुझाया गया। यातायात निरीक्षक ने बताया है कि आप अपने शहर की यातायात ठीक करने में पुलिस की यातायात जागरूकता जैसे कामों में पुलिस की मदद कर सकते हैं व नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप की मदद से फोटो/वीडियों अपलोड कर चालान करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *