देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पुस्तक संस्कृति और पुस्तकालयों के विकास के साथ ही साहित्यकारों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर चल रही मुहिम को खूब समर्थन मिल रहा है। समय साक्ष्य के फेसबुक पटल पर प्रदेश भर के साहित्यकारों ने इस मुहिम का समर्थन किया है। गीता गैरोला, डॉ. राजेश पाल और प्रवीन कुमार भट्ट के संयोजन में चल रहे अभियान को रचनाकार मंच नाम दिया गया है। इस मंच के माध्यम से राजनीतिक दलों को मांग पत्र सौपने का काम भी जारी है।
आज मंच के सदस्यों प्रवीन कुमार भट्ट, हृद्येश शाही, गणेश धामी, विनोद बग्याल, विजय प्रताप, प्रकाश नेगी आदि ने कांग्रेस व यूकेडी कार्यालय में जाकर अपना मांगपत्र सौंपा। कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव मथुरा दत्त जोशी को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए रचनकार मंच के संयोजक प्रवीन कुमार भट्ट ने कहा कि विधायक निधि का प्रयोग ग्रामीण पुस्तकालयों की स्थापना के लिए भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के प्राख्यात साहित्यकारों व संस्कृतिकर्मियों के जन्मस्थान पर उनके नाम से शोध संस्थानों की स्थापना की जानी चाहिए। कांग्रेस महासचिव मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस रचनाकार मंच की इन 10 मांगों का पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद पार्टी विधायक इन बिन्दुओं पर कार्य करेंगे।
मंच के सदस्यों द्वारा उत्तराखंड क्रान्ति दल के कार्यालय में जाकर वहां पूर्व प्रदेश अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार व अन्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों को मांग पत्र सौपा गया। यहां यूकेडी नेताओं द्वारा मंच को आश्वस्त किया गया कि चुनाव के बाद वे इस मुहिम में मंच के समर्थन में उतरेंगे तथा पुस्तक संस्कृति के लिए कार्य करेंगे।