पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी गढ़वाल / जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संचालन के लिए नामित पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को निर्वाचन को लेकर उनके कार्य एवं दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। दिनांक 19 मार्च, 2024 से आज 23 मार्च, 2024 तक आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्मिकों व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान कार्मिकों को अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण बिंदु है। प्रशिक्षण को  गम्भीरता से लेने तथा भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन/बुकलेट का अच्छे से अध्ययन करने को कहा गया। बताया गया कि यह प्रथम प्रशिक्षण है और इसके बाद दो प्रशिक्षण और किए जायेंगें,  इस दौरान अपनी सभी शंकाओं का समाधान कर लें, ताकि चुनाव के दौरान कोई दिक्कत न हो और सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न हो सके। सभी नामित कार्मिक निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक निर्वाचन आयोग के अधीन है और इस दौरान गाइड लाइन का अनुपालन करना और करवाना उनकी जिम्मेदारी है।

निर्वाचन के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करने, ईवीएम को सुरक्षित रखने, निर्धारित स्थल पर ही ठहरने, मतदान केन्द्र परिसर में निर्धारित दूरी में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/ संवेदनशील सामग्री को वर्जित रखने, ईवीएम से छेड़छाड़ की स्थिति में आवश्यक कार्यवाही करने, मतदान से पूर्व मॉक पॉल करवाने आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया को धैयपूर्वक, निष्पक्ष, पारदर्शी और सफलतापूर्वक  सम्पादित करवाने हेतु सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गई।

प्रशिक्षण कार्यशाला के अन्तिम दिवस आज शनिवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को उनके कार्य एवं दायित्वों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।  मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा, मतदान दिवस को मतदान शुरू होने से पूर्व सम्पादित की जाने वाली समस्त व्यवस्थाएं, मॉक पॉल, निर्वाचन सामग्री मिलान, अमिट स्याही, निर्वाचक नामावली, मतदाता सहायता बूथ आदि के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई। इस दौरान कार्मिकों द्वारा अपने अनुभव शेयर किये गये तथा निर्वाचन को लेकर विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया।

नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण/मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने बताया कि प्रशिक्षण के पांचवे दिन 434 कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 322 प्रथम मतदान अधिकारियों के साथ ही 96 दिव्यांग एवं सखी बूथ के प्रथम मतदान अधिकारी तथा 20 नये कार्मिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पांच दिन में दो हजार सात सौ तीस कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर/जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान, नोडल एएमएफ/ जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, मास्टर ट्रेनर दीपक रतूड़ी, राजेन्द्र बडोनी, देवेन्द्र भण्डारी, सुशील तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.