पौड़ी, 12 सितंबर 2024: आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय पौड़ी में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के बोर्ड की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 15 एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया, जिनमें आवासीय भवनों के नक्शे पास न होना और लैंडयूज में भिन्नता शामिल थी।
आयुक्त गढ़वाल ने कहा कि नक्शा पास होना लोगों के ज़मीन के इस्तेमाल पर निर्भर करता है। उन्होंने जिलाधिकारी को शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों की पत्रावली तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में होम स्टे जैसे विकास/निर्माण कार्यो के मानचित्र की स्वीकृति से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु 15 दिन के भीतर बोर्ड की बैठक आहूत करने के निर्देश दिए गए।