देहरादून, 12 सितंबर 2024: अपर मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को बजट भाषण 2024-25 में विभिन्न विभागों के अंतर्गत संतृप्तीकरण से संबंधित बिंदुओं पर कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि बजट भाषण 2024-25 में प्रदेश के विकास को समर्पित विभिन्न महत्वपूर्ण उल्लेखित संतृप्तीकरण बिंदुओं पर सभी विभाग प्राथमिकता से कार्य करें।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे और उन्हें विभिन्न कार्यों के लिए निर्देश दिए गए, जिनमें हवाई सम्पर्क सैचुरेशन, असुरक्षित पुलों का जीर्णोद्वार, सरकारी विद्यालयों में फर्नीचर की आपूर्ति, सोलर एनर्जी सिस्टम का कार्यान्वयन, ई-ऑफिस क्रियान्वयन, भू अभिलेखों का डिजिटाईजेशन, बायो-फैन्सिंग सैचुरेशन, पंचायत भवनों की स्थापना, पुस्तकालयों की स्थापना, थीम बेस्ड विज्ञान व नवाचार केन्द्र की स्थापना, और इण्डोर तथा ओपन स्टेडियम की स्थापना शामिल हैं।