100 मीटर गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 20 यात्री थे सवार, घायलों को सल्ट पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

UTTARAKHAND NEWS

आज दिनांक 21.01.2022 को बारात की गाड़ी, मिनी बस संख्या UP14 JT- 5234 जो अदालीखाल धूमाकोट से नंन्दगाँव गाजियाबाद को जा रही थी, जिसमे कुल 20 यात्री सवार थे। शंकरपुर चौकी (पौड़ी गढवाल) चैक पोस्ट से 01 कि0मी0 मरचूला की तरफ करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सल्ट श्री गोविन्द सिंह मेहता द्वारा मय पुलिस, एफ.एस.टी. टीम व बैरियर में मौजूद I.T.B.P के जवानों के साथ मय आपदा एवं राहत बचाव सामग्री के तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को रेस्क्यू कर रोड मे लाया गया, तथा एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से रेस्क्यू किए गए घायलों को तत्काल उचित उपचार हेतु रामनगर चिकित्सालय मे भेजा गया।

रेस्क्यू टीम इस प्रकार है


श्री गोविंद सिंह मेहता (थानाध्यक्ष सल्ट), उ0नि0 श्री अवनीश कुमार, का0 विक्रम सिंह, का0 संदीप पाटनी, का0 कुंदन सिंह,
का0 गुरमेज सिंह, का0 विरेन्द्र सिंह, हे0 का0 अनवर अहमद (एफ.एस.टी.), का0 सुरेश चन्द्र (एफ.एस.टी.),
मौ0 मंसूर (एफ.एस.टी.), हो0गा0 मनोज शर्मा (एफ.एस.टी.),
हो0 गा0 श्याम, हो0गा0 प्रेम चन्द्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.