टिहरी पुलिस द्वारा नशे के दुष्प्रभावों एवं साईबर सेफ्टी के बारे में स्कूली बच्चों व जनमानस को जागरुक किया

UTTARAKHAND NEWS

आज  “उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग” द्वारा विकास भवन नई टिहरी में “नशा मुक्ति उन्मूलन एवं साईबर सेफ्टी” विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें निरीक्षक प्रदीप पंत द्वारा एन0डी0पी0एस0 एक्ट, जनपद में नशे के विरुद्द चलाये जा रहे अभियानों की जानकारी विषयक व्याख्यान दिये गये श्री प्रदीप पंत द्वारा नशे के दुश्प्रभावों की विस्तरित जानकारी दी गयी । एवं उप0 निरी0 विनोद कुमार द्वारा साईबर सेफ्टी सम्बन्धी व्याख्यान देकर उपस्थित जनों को साईबर फ्राड के बारे में जागरुक किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि  डॉ0 गीता खन्ना उत्तराखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखन्ड, विशिष्ट अतिथि एस0 के0 सिंह अनुसचिव उ0 रा0 बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखन्ड, विशिष्ट अतिथि  के0 के0 मिश्रा अपर जिलाधिकारी जनपद टिहरी गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि  विनोद कपरवान, सदस्य उ0 रा0 बाल अधिकार संरक्षण आयोग उत्तराखन्ड, व जनपद टिहरी गढ़वाल के लगभग 300 स्कूली बच्चों के अलावा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, शिक्षिकाएं, एवं  प्रदीप पंत निरीक्षक, वाचक SSP टिहरी गढ़वाल व उ0 नि0 विनोद कुमार कोतवाली टि0 गढ0  व हेड0 का0 संतोष कुमार, मीडिया सेल पुलिस कार्यालय मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.