आधी रात को एसपी उत्तरकाशी चैकिंग पर निकले

UTTARAKHAND NEWS

पुलिस अधिकारियों के साथ रात्रि में चैकिंग कर 05 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गयी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी,  अर्पण यदुवंशी जनपद में नशा एवं अन्य अवैध गतिविधियों रोकथाम हेतु बेहद सजग हैं। Drugs Free Devbhoomi:2025 के क्रम में उनके द्वारा उत्तरकाशी में नशे के खिलाफ  व्यापक स्तर पर धरपक्कड़ अभियान चलाया हुआ है। वहीं नशे के आदी हो के युवाओं को नशे के जंजाल से बाहर निकालने व आमजन को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ‘उदयन’ व ‘हर घर हो जागरुक’ जैसी मुहिमें चला रखी हैं। कल रविवार की आधी रात को  में वह स्वयं उत्तरकाशी क्षेत्र भ्रमण पर निकले। चैकिंग के  दौरान उनके द्वारा रात्रि गश्त व मोबाईल ड्यूटियों को चैक किया गया। सभी को रात्रि के समय एलर्ट  रहकर सन्दिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की लगातार चैकिंग करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उनके  द्वारा पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र में जोशियाड़ा, एनआईएम रोड़, मनेरा, मातली, डुंडा, बसुंगा, साल्ड रोड  आदि स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर 05 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *