प्रदेश में चार धाम यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। अब तक 35 लाख 88 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं। सर्वाधिक 11 लाख 66 हजार से अधिक केदारनाथ जबकि बदरीनाथ धाम में 11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की है। वहीं, उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में लगभग 12 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंचे हैं। उधर 1 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की है। चार धाम यात्रा मार्गों पर प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिये पर्याप्त इंतजाम किये हैं। बदरीनाथ और केदारनाथ मार्गों के अवरूद्ध होने की स्थिति में तीर्थायात्रियों की सुविधा के लिये बदरी केदार मंदिर समिति ने अपने विश्राम गृहों में निःशुल्क रूकने की व्यवस्था की है।